Poshan Tracker Update

Facebook
पोषण ट्रैकर अपडेट

Poshan Tracker Update- भारत सरकार  नवजात बच्चों के पोषण और विकास पर निगरानी रखने के उदेश्य से पोषण ट्रैकर एप्लीकेशन को 1 मार्च 2021 को लांच किया गया है, जिसका मुख्य उद्देश्य बच्चो के पोषण सम्बंधित सारी जानकारी को ट्रैक करना है , बच्चो में होने वाली प्रॉब्लम जैसे कमजोरी, कम वजन और बौनेपन आदि की जानकारी हमे इस app के माध्यम से मिल जाती है , साथ ही बच्चे को सही मात्र में पोषण मिल रहा है या नही इसकी भी जानकारी इसी app के माध्यम से मिलती है,  भारत में नवजीवन बच्चों को पर्याप्त पोषण विटामिन और अन्य पदार्थ सही मात्रा में नहीं मिलने पर उन्हें कुपोषण जैसी बीमारियां लग जाती हैं, इसलिए पोषण ट्रैकर एप्लीकेशन द्वारा इसको डाटा के अनुसार पहचाना जा सकता है और सही मात्रा में पोषण की कमी को पूरा किया जा सकता है। आज के इस पोस्ट में हम आपको पोषण ट्रैकर अपडेट कैसे करते है इसके बारे में विस्तार से बताएँगे |

पोषण ट्रैकर मुखिय उद्देश्य:- इस एप्लीकेशन का मुखिय उद्देश्य बच्चों, किशोरों, गर्भवती महिलाओं और स्तनपान कराने वाली माताओं के लिए पोषण संबंधी परिणामों में सुधार करना है।बच्चों में कमजोरी, कम वजन और बौनेपन तथा बीमारियों की गतिविधियों को पहचाना और उनको सही मात्रा में भोजन अथवा मील की प्राप्ति करवाना , इसमें बच्चे के माँ की सहित बच्चे के जन्म से दो वर्ष तक का सारा डाटा विभाग के पास जाता है | इस अवधि में गर्भवती महिला व बच्चे के खाने-पीने में प्रयोग होने वाले भोजन से संबंधित जानकारी आंगनबाड़ी वर्कर रखेंगी |

Poshan Tracker Update | पोषण ट्रैकर अपडेट

  • Poshan Tracker App को Update के लिए सबसे पहले आपको अपने फ़ोन में प्ले स्टोर पर जाकर वहां सर्च बार में पोषण ट्रैकर एप सर्च करना है |

  • जैसे ही आप Poshan Tracker सर्च करेंगे तो आपके सामने Poshan Tracker का icone देखेगा साइड में Update का आप्शन दिखाई देगा |Poshan Tracker Update
  • अब आपको Update वाले आप्शन पर क्लिक करना होगा कुछ देर बाद आपका app पूरा अपडेट हो जायगा |

यह भी पढ़े –

Leave a Comment