Poshan Tracker login admin- पोषण ट्रैकर भारत सरकार द्वारा लांच किया गया मोबाइल aap है जो नवजात शिशु और उसकी माँ के पोषण यानि खानपान को ट्रैक करता है , जिसे भारत सरकार के महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के ई.गवर्नेंस डिवीजन द्वारा 1 मार्च 2021 को लांच किया गया , इसके माध्यम से छोटे बच्चो में होने वाले गंभीर बीमारी जैसे बोनापन, कुपोषण आदि के समस्या से लड़ा जा सकता है इस एप्लीकेशन का मुखिय उद्देश्य बच्चों, किशोरों, गर्भवती महिलाओं और स्तनपान कराने वाली माताओं के लिए पोषण संबंधी परिणामों में सुधार करना है।बच्चों में कमजोरी, कम वजन और बौनेपन तथा बीमारियों की गतिविधियों को पहचाना तथा उसके हिसाब से उनको उचित पोषण प्रदान करना है |एप के माध्यम से वितरण में अनियमितता पर रोक लगेगी, तथा पुष्टाहार वितरण व्यवस्था को हाईटेक किया जा रहा है। इस योजना की सबसे खास बात यह है की जिस लाभार्थी का डाटा पोषण ट्रैकर एप पर होगा, उसे ही पुष्टाहार दिया जाएगा।
पोषण ट्रैकर एक प्रकार का मोबाइल app है, जिसमें आंगनवाड़ी कार्यकर्ता बिना किसी इंटरनेट के भी उसमे आवश्यक डाटा को अपडेट कर सकते हैं। इस एप्लीकेशन पर स्वास्थ्य सेवाओ संबंधित ABHA ,RCH,UWIN प्लेटफार्म एक साथ उपलब्ध हैं। आज के इस आर्टिकल में हम आपको Poshan Tracker app में admin Login कैसे करते है इसकी जानकारी step by step बताया गया है |
Poshan Tracker Login admin
- अगर आप पोषण ट्रैकर aap में login करना चाहते हो तो सबसे पहले आपको निचे दी गयी लिंक को फॉलो करना होगा |https://admin.poshantracker.in/
- जैसे ही आप लिंक पे क्लिक करेंगे तो आपके सामने एक login का होम पेज ओपन होगा |
![]()
- इस पेज पर आपको सबसे पहले email id फिर password को डालना होगा अब केप्चा को सही से दर्ज करना होगा |
- ये सब करने के बाद में आपके सामने admin का दश्बोर्ड ओपन हो जायेगा |
यह भी पढ़े :-





