Poshan Tracker login – भारत सरकार ने छोटे बच्चो और उनकी माँ के पालन पोषण एवम् उसके विकास से सम्बंधित सारी जानकारी को एक app के के माध्यम से ट्रैक किया जाता है , इस app के माध्यम से बच्चों, किशोरों, गर्भवती महिलाओं और स्तनपान कराने वाली माताओं के लिए पोषण संबंधी परिणामों में सुधार करना है।बच्चों में कमजोरी, कम वजन और बौनेपन तथा बीमारियों की गतिविधियों को पहचाना और उनको सही मात्रा में भोजन अथवा मील की प्राप्ति करवाना , इसमें बच्चे के माँ की सहित बच्चे के जन्म से दो वर्ष तक का सारा डाटा विभाग के पास जाता है |पोषण ट्रैकर के माध्यम से अब छोटे बचो में होने वाली गंभीर बीमारी का पता आसानी से लगा कर उसका समाधान निकाल सकते है | साथ ही बच्चें की माँ के खानपान का भी सही से ध्यान रखा जाता है , यह app सारी जानकारी को पहले स्टोर करता है फिर डाटा के आधार पर सही सलाह देता है , आज के इस आर्टिकल में हम आपको पोषण ट्रैकर लॉगिन कैसे करते है , विस्तार से step by step बताने की कोशिश करेंगे |
पोषण ट्रैकर लॉगिन
- पोषण ट्रैकर पर login के लिए आपको सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से पोषण ट्रैकर का ऑफिसियल app download करना होगा |

- एक बार App डाउनलोड होने के बाद अब इसमें login के लिए login वाले आप्शन पर क्लिक करना होगा |

- App डाउनलोड होने के बाद अब इसमें login के लिए मोबाइल नंबर या ई-मेल ID डालनी पड़ेगी, तथा अपने एक स्ट्रोंग पासवर्ड का भी चयन करना होगा |
![]()
- इस प्रकार आप Poshan Tracker app पर आसानी से login कर सकते है |
इस प्रकार आप उपयुक्त प्रोसेस को फॉलो कर के आसानी से Poshan Tracker app पर आसानी से login के सकते है अगर आपको हमारी पोस्ट उपयोगी लगी तो अपने दोस्त या परिवार के साथ जरुर शेयर करे |





