Poshan Tracker Dashboard: पोषण ट्रैकर डेशबोर्ड

Facebook
Poshan Tracker Dashboard

Poshan Tracker Dashboard- इस एप्लीकेशन का मुखिय उद्देश्य बच्चों, किशोरों, गर्भवती महिलाओं और स्तनपान कराने वाली माताओं के लिए पोषण संबंधी परिणामों में सुधार करना है। बच्चों में कमजोरी, कम वजन और बौनेपन तथा बीमारियों की गतिविधियों को पहचाना और उनको सही मात्रा में भोजन अथवा मील की प्राप्ति करवाना , इसमें बच्चे के माँ की सहित बच्चे के जन्म से दो वर्ष तक का सारा डाटा विभाग के पास जाता है | इस अवधि में गर्भवती महिला व बच्चे के खाने-पीने में प्रयोग होने वाले भोजन से संबंधित जानकारी आंगनबाड़ी वर्कर रखेंगी |

बच्चों में कमजोरी, कम वजन और बौनेपन तथा बीमारियों की गतिविधियों को पहचाना और उनको सही मात्रा में भोजन की प्राप्ति करवाने के लिए पोषण ट्रैकर नाम का एक एप्लीकेशन बनाया गया है। भारत में नवजीवन बच्चों को पर्याप्त पोषण विटामिन और अन्य पदार्थ सही मात्रा में नहीं मिलने पर उन्हें कुपोषण जैसी बीमारियां लग जाती हैं, इसलिए पोषण ट्रैकर एप्लीकेशन द्वारा इसको डाटा के अनुसार पहचाना जा सकता है । और सही मात्रा में पोषण की कमी को पूरा किया जा सकता है।

Poshan Tracker Dashboard

  • अगर आप पोषण ट्रैकर aap में login करना चाहते हो तो सबसे पहले आपको निचे दी गयी लिंक को फॉलो करना होगा |
  • जैसे ही आप लिंक पे क्लिक करेंगे तो आपके सामने एक login का होम पेज ओपन होगा |
  • इस पेज पर आपको सबसे पहले email id फिर password को डालना होगा अब केप्चा को सही से दर्ज करना होगा|
  • ये सब करने के बाद में आपके सामने admin का दश्बोर्ड ओपन हो जायेगा |Poshan Tracker Dashboard

Leave a Comment