Poshan Tracker Calculator- पोषण ट्रैकर कैलकुलेटर, पोषण ट्रैकर ऐप का एक अभिन्न हिस्सा है, जो विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) द्वारा निर्धारित मानकों के आधार पर बच्चों के विकास का आकलन करने और उनके पोषण संबंधी जरूरतों को समझने में मदद करता है , आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं (AWWs) को गर्भवती महिलाओं, स्तनपान कराने वाली माताओं और 6 साल तक के बच्चों के स्वास्थ्य और पोषण की निगरानी करने में मदद करता है। ऐसा मान सकते है की यह app छोटे बच्चो के स्वास्थ्य के लिए एक प्रकार से रामबाण है |
![]()
Poshan Tracker Calculator आपको यह जानने में मदद करता है कि आपको अपनी आयु, लिंग, गतिविधि स्तर और स्वास्थ्य लक्ष्यों के आधार पर कितनी कैलोरी और पोषक तत्वों की आवश्यकता है।
यह कैसे काम करता है-
इस Calculator को यूज़ करने के लिए या बच्चे के स्वास्थ्य गति विधि को देखने के लिए बच्चे से संबधित निम्न जानकारी को आप में अपलोड करना होता है
- लिंग
- जन्म तिथि
- वर्तमान ऊंचाई (सेमीटर में)
- वर्तमान वजन (किलोग्राम में)
अब कैलकुलेटर बच्चे के वर्तमान आयु और लिंग के आधार पर WHO के द्वारा बनाया गया ग्रोथ चार्ट से डेटा का उपयोग करता है।
यह कैलकुलेटर बच्चे की ऊंचाई-वजन अनुपात और अन्य विकास संकेतकों का विश्लेषण करता है। साथ ही बच्चे के पोषण से सम्बन्धित जानकरी देता है |
- कुपोषण (अंडरवेट, ओवरवेट या मोटापा)
- ग्रोथ स्टंटिंग (ऊंचाई कम होना)
- वेस्टिंग (कम वजन होना)
यदि कोई असामान्य स्थिति यानि कोई भी चिंता करने जैसी स्थिति है तो यह कैलकुलेटर हमे उपयुक्त सुझाव भी देता है ताकि हम समय रहते बच्चे को किसी गंभीर बीमारी से बचा सके |
यह कैलकुलेटर हमेशा एक अनुमानित परिणाम देता है तो आपको ज्यदा चिंता करने की आवश्यकता है | आप स्वास्थ्य कार्यकर्ता से विचार विमर्श कर सकते है |
यह भी पढ़े –





