Poshan Tracker App download- भारत सरकार के बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग के द्वारा पोस्टिक आहार का वितरण किया जाता है।आंगनबाड़ी केंद्रों पर पोष्टिक आहार वितरण की निगरानी पोषण ट्रैकर एप के द्वारा की जाएगी | जिसका उद्देश्य जन्म से बच्चों में होने वाले कुपोषण से लड़ना और सम्पूर्ण देश को कुपोषण से रहित करना है जोकि एक वेबसाइट और मोबाइल ऐप के माध्यम से काम करता है | एप के माध्यम से वितरण में अनियमितता पर रोक लगेगी, तथा पुष्टाहार वितरण व्यवस्था को हाईटेक किया जा रहा है। इस योजना की सबसे खास बात यह है की जिस लाभार्थी का डाटा पोषण ट्रैकर एप पर होगा, उसे ही पुष्टाहार दिया जाएगा। आज के इसर्तिक्ले में हम आपको Poshan Tracker App download/ पोषण ट्रैकर अपडेट डाउनलोड के बारे में बताएँगे |
Poshan Tracker App download
- आपको सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से पोषण ट्रैकर का ऑफिसियल app download करना होगा |

Poshan Tracker Update
- Poshan Tracker App को Update के लिए सबसे पहले आपको अपने फ़ोन में प्ले स्टोर पर जाकर वहां सर्च बार में पोषण ट्रैकर एप सर्च करना है |

- जैसे ही आप Poshan Tracker सर्च करेंगे तो आपके सामने Poshan Tracker का icone देखेगा साइड में Update का आप्शन दिखाई देगा |

- अब आपको Update वाले आप्शन पर क्लिक करना होगा कुछ देर बाद आपका app पूरा अपडेट हो जायगा |
यह भी पढ़े –





