Poshan Abhiyan Janandolan/ पोषण अभियान जनआंदोलन
पोषण अभियान की शुरुआत माननीय प्रधानमंत्री ने 8 मार्च, 2018 को राजस्थान के झुंझुनू जिले में की थी पोषण अभियान जनआंदोलन देश के सभी राज्य में इसका आयेजन किया जा रहा है , इस अभियान का मुखिय उद्देश्य किशोरियों, गर्भवती महिलाओं, स्तनपान कराने वाली माताओं और 0-6 वर्ष की आयु के बच्चों की पोषण स्थिति पर जोर देना है। जीवन के पहले 1000 दिनों पर ध्यान केंद्रित करना, पोषण ट्रैकर में लाभार्थी मॉड्यूल का लोकप्रियकरण, सीएमएएम मॉड्यूल के माध्यम से कुपोषण का प्रबंधन, बच्चों में मोटापे से निपटने के लिए स्वस्थ जीवनशैली, इसके साथ ही किशोरियों, गर्भवती महिलाओं और स्तनपान कराने वाली माताओं के पोषण और स्वास्थ्य पर भी ध्यान केंद्रित करता है.
![]()
Poshan Abhiyan Janandolan उद्देश्य-
पोषण अभियान के तहत सरकार के मुखिय उद्देश्य निम्नलिखित है –
- स्वास्थ्य पोषण
- आहारशिक्षा
- खाद्य सुदृढ़ीकरण
- विकास निगरानी
- बच्चों में बौनेपन को रोकना और कम करना (0-6 वर्ष)
- बच्चों (0-6 वर्ष) में कुपोषण (कम वजन का प्रचलन) को रोकना और कम करना
- छोटे बच्चों (6-59 महीने) में एनीमिया की व्यापकता को कम करना
- 15-49 वर्ष आयु वर्ग की महिलाओं और किशोरियों में एनीमिया की व्यापकता को कम करना
कम जन्म वजन (LBW) को कम करें
यह भी पढ़े :-
राज्यों के पोषण अभियान जनआंदोलन
पोषण अभियान की शुरुआत माननीय प्रधानमंत्री ने 8 मार्च, 2018 को राजस्थान के झुंझुनू जिले में की थी लेकिन अब पोषण अभियान जनआंदोलन देश के सभी राज्य में इसका आयेजन किया जा रहा है, हाल ही में जिन राज्यों में इस आभियान का आयोजन किया जा रहा है वो निम्नलिखित है –
- उत्तर प्रदेश
- ओडिशा
- तमिलनाडु
- बिहार
- मध्य प्रदेश
- हरियाणा
- गुजरात
- राजस्थान
- महाराष्ट्र
- आंध्र प्रदेश
Poshan Abhiyan Janandolan login
पोषण अभियान जनआंदोलन भारत सरकार का एक विशेष कार्यक्रम है यह देश के सभी राज्यों में किशोरियों, गर्भवती महिलाओं, स्तनपान कराने वाली माताओं और 0-6 वर्ष की आयु के बच्चों की पोषण स्थिति पर जोर देने के लिए चलाया जा रहा है Poshan Abhiyan Janandolan login के लिए आप इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर यूजर id और password से login कर सकते है.
यह भी पढ़े :-





